Thursday, February 11, 2021

Indian Army Bharti Rally in Ranikhet (Kumaon) 2021

रानीखेत भर्ती 15 फरवरी 2021 से शुरू होगी और 10 मार्च 2021 तक जारी रहेगी... कुमाऊ रेजिमेंट सेण्टर रानीखेत में कुमाऊ मंडल के जिलों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती कार्यक्रम जारी कर दिया है... 



भर्ती में हिस्सा लेने से पहले अभ्यर्थियों को 72 घंटे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य रूप से देनी होगी... 




पहले दिन  15  फरवरी को पिथोरागढ़ की धारचूला, गनाई गंगोली तहसील, 
 16  फरवरी को मुनस्यारी, थल, बेरीनाग, 
 17  फरवरी को डीडीहाट, देवलथल, कनालीछीना और 
 18  फरवरी को गंगोलीहाट और बंगापानी तहसील के युवाओं की भर्ती होनी है...

------------

 19  फरवरी को लोहाघाट 

 20  फरवरी को चम्पावत, बाराकोट 

 21  फरवरी को पूर्णागिरी और पाटी 

 22  फरवरी को पिथोरागढ़ तहसील 

 24  फरवरी को अल्मोड़ा, भिकियासैंण 

 25  फरवरी को चौखुटिया, साल्ट और रानीखेत 

 26  फरवरी को द्वाराहाट, सोमेश्वर, जेंती और भनोली 

 27  फरवरी को बागेश्वर, कांडा 

 1  मार्च को कपकोट, गरुड़ 

 2  मार्च को काशीपुर, बाजपुर, किच्छा और सितारगंज 

 3  मार्च को जसपुर, गदरपुर, खटीमा 

 4  मार्च को नैनीताल, धारी 

 5  मार्च को हल्द्वानी, रामनगर  

 6  मार्च को कोश्याकुटोली-बेताल्घट, कालाढूंगी और लालकुआं 




सैनिक ट्रेड्समैन के लिए भर्ती 7 मार्च से होगी... 

Official Website -  http://joinindianarmy.nic.in

No comments:

Post a Comment