इस बार 'मिस इंडिया' का ताज तेलंगाना राज्य की मनसा वारानसी के सिर सजा है...
मुम्बई के एक पांच सितारा होटल में हुए 'मिस इंडिया वर्ल्ड 2020' के ग्रैंड फिनाले में पहले 15 और फिर अंतिम 5 में अपनी जगह बनाने वाली मनसा वारानसी की उम्र 23 साल और तेलंगाना राज्य से 'मिस इंडिया' का खिताब हासिल करने वाली वो पहली लड़की हैं...
हरियाणा की मणिका शिओकंद खूबसूरती से जुड़ी इस प्रतियोगिता की पहली रनर अप (मिस ग्रैंड इंडिया 2020) साबित हुईं
तो वहीं उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह दूसरी रनर-अप बनीं...
मणिका की उम्र 25 साल तो वहीं मान्या की उम्र महज 19 साल है...
No comments:
Post a Comment