Sunday, February 7, 2021

चमोली जल आपदा - तपोवन जोशीमठ स्थित बांध के टूटने से जान माल की हानि (Glacier bursts in Chamoli)

चमोली जिले के तपोवन जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के कारण वहां स्थित ऋषि गंगा हाइड्रो पॉवर का कॉपर बांध टूट गया... जिसकारण वहां काम करने वाले मजदूर उसमे बह गये... और साथ ही मार्ग में आये कई पुल भी बह गये हैं... 




ITBP, NDRF और SDRF की टीम द्वारा राहत कार्य शुरू हो चूका है, साथ ही आर्मी और एयरफोर्स के हेलीकाप्टर भी रहत कार्य में लगे हुए हैं... 



टनल में फसे कई मजदूर बचा लिए गये है पर काफी मजदूर इस जल त्रासदी में बह गये हैं... साथ ही कई घर भी बह गये है...



इस जल त्रासदी से पूरा देश सहमा हुआ है, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी इस त्रासदी पर उत्तराखंड राज्य के लोगों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है...


फेसबुक पर लोगों द्वारा सोशल मीडिया में शेयर किये गये विडियो - 


No comments:

Post a Comment