Sunday, March 1, 2020

Uttarakhand High Court Group D Result Out - क्या मेरिट 97-98 तक जाना बिना नक़ल/धांधली के मुमकिन है?

उत्तराखंड हाई कोर्ट के समूह 'घ'/Group D का एग्जाम 2 फरवरी को हुआ था जिसका रिजल्ट जारी हो चूका है, जिसको देख कर अच्छे अच्छों को दिमाग घूम चूका है क्यूंकि इस एग्जाम में जिन का सिलेक्शन हुआ है उनकी मेरिट 97-98 तक गई है... जो किसी को भी हजम नहीं हो रही है, तो आपको क्या लगता है क्या ये रिजल्ट देख कर पढ़े लिखो की मेहनत की तारीफ की जाए या फिर फारेस्ट गार्ड के रिजल्ट की धांधली/गड़बड़ी की तरह इसमें भी कुछ गड़बड़ है?





क्यूंकि पेपर के लिए कम से कम 8वी पास होना जरुरी था जिस कारण पेपर का स्तर सरल था... और बेरोजगारी का आलम है तो जायदा से जायदा पढ़ा लिखा/लिखी बंदा/बंदी भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया... ऊपर से इसमें नेगेटिव मार्किंग भी नहीं थी...

तो अब इन सब बातों को ध्यान में रखे तो मेरिट 90-92 सभी ने सोच रखा था... पर रिजल्ट में 97-98 तक मेरिट जाना पता नहीं कितनो के सपने तोड़ चूका है...

हर कोई अब इसमें भी गड़बड़ी की आशंका पाले हुए है और इसके रिजल्ट पर और UBTER जिसने ये पेपर करवाया उसपर सवाल उठा रहा है...

वेसे तो अभी तक के रिजल्ट्स देख कर इस पर यकीं कर पाना मुश्किल है पर ये नामुमकिन तो नहीं, इतने पढ़े लिखों ने इसमें हिस्सा लिया था, पेपर 8वी क्लास के अनुरूप था और सायद कितने B.Ed. वालों ने भी हिस्सा लिया हो...

तो देखा जाये तो रिजल्ट में ऊँगली नहीं उठानी चाहिए पर जिस तरह से कुछ समय से उत्तराखंड परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायते आई है उस के बाद कुछ भी कह पाना सही नहीं होगा...

तो आप को क्या लगता है, क्या ये मेहनत का फल है या फिर नक़ल का?


Result और बाकि की जानकारी के लिए Click Here (Blog - Baba Berojgaar)

No comments:

Post a Comment