Sunday, March 22, 2020

Janta Curfew - कोरोना को हराना है, नैनीताल से आया ये वीडियो

आज प्रधानमंत्री जी के निवेदन पर पूरे देश में "जनता कर्फ्यू" लगाया गया है और लोगों से आज सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर पर ही रहने को कहा गया है। जिसका पूरा देश सहयोग कर रहा है। ऐसा ही एक वीडियो नैनीताल का है जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है कमल जगाती ने।


क्यों जरूरी है ये जनता कर्फ्यू???

वेसे तो सभी को पता है कि ये जनता कर्फ्यू क्यों लगाया गया है, पर इसे और दिन की बजाय संडे को लागू करने का मुख्य कारण यही है कि सभी का संडे को घूमने या फिर घर का सामान खरीदने का प्लान जरूर होता है, और कोरोना वायरस का भीड़ में फैलने का खतरा बहुत ज्यादा है, इसलिए रविवार का दिन चुना गया है। पर ये सिर्फ संडे या फिर एक दिन के लिये नही है, भारत मे COVID19 का तीसरा चरण (स्टेज) है जिसमे बहुत तेजी से कोरोना वायरस फैलता है। इसलिए अब कुछ दिनों/हफ़्तों के लिए जितना हो सके घर पर रहे, घर से काम कर सकते हो तो करे वरना अपनी सफाई का ध्यान रखे, हाथ बार बार धोए, हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे, मास्क का इस्तेमाल करे, लोगों के टच/संपर्क में आने से बचे।

Source - AmarUjala



कुछ हफ़्तों के लिए ये सब करे और हम सब इन बीमारी से लड़ कर इसे करा सकेंगे। अब ये मजाक बिल्कुल नही रहा, मजाक मजाक ने इटली, ईरान, अमेरिका जैसे बड़े देशों को बर्बाद कर दिया है और वायरस अब काबू पाने में मुश्किल हो रही है। इसलिए आप सभी सावधानियों को बरते और अभी राजनीति से दूर रहे ये राजनीति और सरकार का विरोध आप 1 महीने बाद भी कर सकते है पहले देश और आप का परिवार है।
धन्यवाद। 

No comments:

Post a Comment