Sunday, January 31, 2021

eVoter Card से होगी और आसानी

 Digital India की पहल पर अब आप अपने वोटर ID कार्ड को भी डिजिटल रूप में सेव कर सकते हैं और अपने वोटर कार्ड को हर जगह ले जाने के झंझट से बच सकते है, और उसके खोने का डर भी कम हो जायेगा... 


डिजिटल दुनिया में जहाँ हम अपने सभी डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन सेव कर इस्तेमाल करते हैं उसी तरह अब हम अपने वोटर कार्ड को भी ऑनलाइन डिजिटल रूप में बना सकते हैं... 

इसके लिए हमे राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters' Services Portal) पर Log in करना होगा और फिर आपको कैमरा ऑन कर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी जिसे निर्वाचन आयोग के पास उपलब्ध फोटो से मिलान होने पर आप को आपका डिजिटल वोटर कार्ड मिल जायेगा... 

Official Website - https://nvsp.in/


Register for e-Voter Card / Digital Voter Card - Click Here




* 25 जनवरी को मनाया जाता है मतदाता दिवस... 

* उत्तराखंड राज्य में 80 लाख वोटर्स हैं...

25 जनवरी को ई वोटर कार्ड जारी कर दिया है, अभी e-Voter Card 1 जनवरी 2021 की वोटर लिस्ट में पहली बार नाम शामिल करने वाले मतदाताओं / Voters के ही बन पाए हैं... उत्तराखंड राज्य में इसे मतदाता 20 हजार हैं, लेकिन 1 फरवरी से यह सुविधा सभी मतदाताओं के लिए उपलब्ध होगा.... 


No comments:

Post a Comment