72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर निकली झांकियों में उत्तराखंड की ओर से प्रदर्शित होने वाली "केदारखंड झांकी" को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री किरन रिजिजू ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में यह पुरस्कार प्रदान किया... उत्तराखंड को पहली बार पुरस्कार के लिए चुना गया...
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 28, 2021
यह संपूर्ण उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। राज्य को यह उपलब्धि हासिल होने पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/A7fffwNbb7
Credit - Internet |
इस में सबसे आगे उत्तराखंड का राज्य पशु 'कस्तूरी मृग' है... साथ ही राज्य पक्षी 'मोनाल' और राज्य पुष्प 'ब्रह्मकमल' भी प्रदर्शित किये गये.. उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक और झांकी के टीम लीडर K.S.चौहान के नेतृत्व में 12 कलाकारों की टीम ने झांकी में हिस्सा लिया था.. जिस का थीम सोंग "जय जय केदारा"...
केदारनाथ मंदिर और उसके सामने भगवान शिव के वाहन नंदी को स्थान दिया गया है और पीछे की और मंदिर के पीछे दिव्य शिला भी है... दिव्य शिला वही विशाल पत्थर है जिसके कारण केदारनाथ में आई त्रासदी में मंदिर की और आने वाली बाढ़ के पानी को रोक कर और उनके मार्ग को मंदिर से दूर कर मंदिर को सुरक्षित किया था... तभी से इस शिला को पूजा जाता है...
No comments:
Post a Comment