Monday, November 9, 2020

Happy Birth Day Uttarkhand - उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस

उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस पर सभी को बधाई, उत्तराखंड राज्य को बनाने में बहुत से आन्दोलन हुए और बहुत से आन्दोलनकारियों ने बहुत क़ुरबानी भी दी... जिसके बाद ही हमे अपना एक अलग राज्य मिला जिस से हमे अपनी संस्कृति को पुरे देश में अलग पहचान दिलाने में आसानी हुई... आज हम उनसभी यादगार पलों की तस्वीरों को साझा कर रहे हैं... 

old image of uttarakhand andolan

        9 नवम्बर 2000 को उत्तर प्रदेश से एक नए राज्य उत्तराँचल का निर्माण हुआ, जिसका नाम बाद में 1 जनवरी 2007 को उत्तराखंड कर दिया गया क्यूंकि राज्य के निर्माण के लिए किये गये आन्दोलन में उत्तराखंड नाम से ही नए राज्य की मांग की गई थी...



old image of uttarakhand andolan


old image of uttarakhand andolan




old image of uttarakhand andolan

यह आन्दोलन एक बहुत व्यापक तरीके से चलाया गया और इसे रोकने के लिए तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने अपनी ताकत का भी खूब इस्तेमाल किया... भारी पुलिस बल का इस्तेमाल किया गया...


old image of uttarakhand andolan

आन्दोलन को रोकने के लिए लाठी डंडों के साथ बंदूकों का भी सहारा लिया गया... खटीमा कांड, मसूरी कांड हो या फिर रामपुर तिराहा गोली कांड हो... कई क्रन्तिकारी इसमें शहीद भी हुए... जिनके बलिदान से ही एक नए राज्य के रूप में हमे उत्तराखंड राज्य मिला और हमे अपनी पुरानी और अलग पहचान मिली...



old image of uttarakhand andolan



old image of uttarakhand andolan




old image of uttarakhand andolan




old image of uttarakhand andolan


कुछ उत्तर प्रदेश के लोग अक्सर कहते हैं कि उत्तराखंड तो उत्तरप्रदेश का ही था बाद में अलग हुआ तो उन्हें बता दे... उत्तराखंड पहले से ही एक अलग राज्य, अलग राज्य वंश और अलग रियासत थी... टिहरी रियासत को स्वत्रंता के बाद बाकि रियासतों की तरह ही भारत में सम्मिलित किया गया... टिहरी रियासत भारत में 1949 में सम्मिलित हुआ... 


old image of uttarakhand andolan

बाड़ी मंडुआ खायेंगे...
उत्तराखंड बनायेंगे... 

old image of uttarakhand Andolan, baadi mandua khayenge, uttarakhand banayenge...


आज हम एक अलग राज्य की पहचान के साथ जाने जाते हैं जिसे पाने के लिए बहुत सी कुर्बानियां और संघर्ष किया गया है, राज्य में अभी बहुत प्रगति करनी है जिस में राज्य आगे बढ़ रहा है, चाहे वो आल वेदर रोड हो या फिर टूरिस्ट डेस्टिनेशन हो... अभी भी काफी मेहनत लगनी है राज्य को आगे लाने में... 

इसलिए राज्य की तरक्की में साथ दे, सफाई रखे, जंगलों को बचाए... और कोरोना काल में खुद भी सुरक्षित रहे, बिना मास्क के बाहर न निकले अभी कोरोना ख़तम नहीं हुआ है इसलिए सुरक्षित रहे...

जय उत्तराखंड, जय भारत 


स्थापना – 9 नवम्बर 2000

पूर्व नाम - उत्तराँचल

उत्तराँचल से उत्तराखंड नाम परिवर्तित – 1 जनवरी 2007

भारत का राज्य - 27वां

राजधानी – प्रथम राजधानी - देहरादून

         दूसरी राजधानी - गैरसैण (चमोली जिले में स्थित हिल स्टेशन है)


वर्तमान राज्यपाल – बेबी कुमारी मोर्य

मुख्यमंत्री – त्रिवेन्द्र सिंह रावत

उच्च न्यायलय – नैनीताल

सबसे बड़ा शहर – देहरादून

राज्य की विधायिका - एक सदनीय 

विधान सभा भवन - 2 (देहरादून, भरारीसैंड़(गैरसैण)

कुल विधान सभा सीटें – 71 (70 निर्वाचित तथा 1 मनोनीत (एंग्लो इंडियन)
* 70 सीटें – 55 (सामान्य) + 13 (SC) + 2 (ST), OBC के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है

कुल लोक सभा सीटें – 5 ( * जिसमे 1 सीट अल्मोड़ा की SC के लिए आरक्षित)

कुल राज्यसभा सीटें – 3


More Uttarakhand GK

No comments:

Post a Comment