कोरोना तो बहाना है ऊपर वाले का। मकशद लोगों की असली सच्चाई बताना है। अच्छे बुरे की पहचान मुसीबत में ही होती है। आज कल ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लोगो का असली रूप दिख रहा है। जहाँ अनजाने लोग मदद को आगे आ रहे हैं तो कही मकानमालिक घर से निकलने को कह रहे हैं। कोई फ्री में खाना खिला रहा है तो कोई सामान को दुगने दामों पर बेच रहा है।
भारतीय रेलवे आजकल अपनी सभी ट्रेन्स को रोके हुए है। और अब सरकार और रेलवे की पहल पर इन खाली पड़े रेल कोच देश की मदद करेंगे। ये आईडिया पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल होगी।
हम पूरी जिंदगी भर लाख बुरा कहे पुलिस को, सरकारी लोगों को, सरकारी डॉक्टर्स को या और सरकारी कर्मचारियों को। पर इस मुसीबत के समय अगर कोई ड्यूटी में है तो वो सरकारी कर्मचारी। चाहे मजबूरी में हो या अपनी इच्छा से। वो हर संभव मदद कर रहे हैं। हाँ कुछ जगहों पर वो अपना धैर्य खो कर लाठी चार्ज कर रहे हैं पर वो हमारे लिए। और उन्हें आर्डर ही हमे घर से बाहर न निकलने को रोकने का दिया है।
कहते है कि कोई अगर आप के साथ कितना भी बुरा बर्ताव करे पर अगर वह मुसीबत में आप का साथ देता है तो सच्चा दोस्त वही है।
भारतीय रेलवे आजकल अपनी सभी ट्रेन्स को रोके हुए है। और अब सरकार और रेलवे की पहल पर इन खाली पड़े रेल कोच देश की मदद करेंगे। ये आईडिया पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल होगी।
Prototypes of Isolation coach for #COVID19 is made by Railways at Kamakhya in Assam and New Delhi.— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 29, 2020
We are working day and night to fight against this pandemic and contribute in every possible way.#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/W69LJVgnOf
इस मुसीबत के समय में करें अपने अच्छे और सच्चे लोगों की पहचान।
No comments:
Post a Comment