Monday, March 30, 2020

Lock Down - Apply for e-Pass (जरुरी सेवाओं के लिए आवागमन हेतु ऑनलाइन पास आवेदन करें घर बैठे)

उत्तरखंड सहित पुरे देश में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए लॉक डाउन जारी है, जिसमे कोई भी घर से बाहर नहीं जा सकता है अगर उसे कोई जरुरी काम न हो तो या फिर कोई स्वास्थ्य इमरजेंसी न हो तो... साथ ही स्वास्थ्य, ट्रासपोर्ट, बैंकिंग, मीडिया या जरुरी सामान के दूकानदार आदि को भी तय समय में राहत दी गई है... अब क्यूंकि खतरा बढ़ रहा है और साथ ही लॉक डाउन में सख्ती भी बढाई जा रही है तो आप को "पास (Pass)" बनाना जरुरी है, जिसे आप पुलिस को दिखा कर आ - जा सकेंगे... तो कैसे करे ऑनलाइन ई-पास (e-Pass) घर से?

epass for uttarakhand During Lockdown(bababerojgaar.blogspot.com)




Must Read - Walk in Interview - Office CMO USNagar Uttarakhand (Technicians and Staff Nurses)

लोगों की लापरवाही और बेवजह सड़कों पर जाने से जहाँ लॉक डाउन को और सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है तो वही अब पास को दिखा कर ही आप को कही जाने दिया सकेगा... "पास" की जरूरत सरकार द्वारा आम लोगों को जरुरी सामान की खरीदारी के लिए दिए गये समय (वर्तमान में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक) में नहीं है... पर अगर किसी जरुरी विभाग जैसे स्वास्थ्य, ट्रासपोर्ट, बैंकिंग, मीडिया आदि से आप हैं और बाकि के समय में कहीं जाना हो या फिर कोई इमरजेंसी में भी आप ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं...

उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए एक ऑनलाइन लिंक जारी किया है जिसमे आप अपनी डिटेल्स और ID प्रूफ (आधार कार्ड या कोई अन्य id) को अपलोड कर अपना e-Pass बना सकते हैं... जिसकी जानकारी आपको sms द्वारा मिल जाएगी और डाउनलोड करने के लिए भी जानकारी मिलेगी जिसे आपको डाउनलोड करके सेव करना है या फिर प्रिंट ले कर अपने साथ ले जाना होगा...

अगर आप जरुरी सेवाओं से हो या फिर कोई सच में इमरजेंसी हो तभी आवेदन करे वरना आपका आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा...

"
e-Pass Link
"


लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और सरकार का साथ और अगर कोई इमरजेंसी हो या फिर आपकी तबियत ख़राब हो तो घबराये नहीं, सरकार, पुलिस और स्थानीय प्रशासन आपके साथ है, उन्हें अपनी प्रॉब्लम बताये (डायल 104)... चाहे दवाई हो या खाने पिने की कमी, हम सब साथ है, इसलिए बिना डरे अपनी बात रखे...




No comments:

Post a Comment