Tuesday, March 24, 2020

हंता वायरस - कोरोना के बाद अब चीन में फैला नया वायरस

जहा पूरी दुनिया चीन से फैले कोरोना वायरस से जूझ रही है और इसे हराने में लगी गई। चीन जैसे तैसे इसे काबू पा रहा है कि वही चीन में नए वायरस की खबर ने पूरी दुनिया को और चिंता में डाल दिया है।

New virus HantaVirus found

खबर है कि जहां चीन में कोरोना वायरस का कोई नया केस पिछले 4-5 दिन से नही आया है पर वहां एक नए वायरस "हंता वायरस" से एक व्यक्ति की मृत्यु ने फिर से पूरी दुनिया को डरा दिया है।



क्या है ये हंता वायरस ???

अब तक की खबर के अनुसार यह चूहों से फैलने वाला वायरस है। यानी चूहे से ये वायरस फैलता है।

source - Google

क्या इस से घबराने की जरूरत है???

नहीं। ज्यादा नही, क्योंकि यह एक इंसान से दूसरे इंसान में नही फैलता तो इससे उतना डरने की जरूरत नही पर बचाव जरूरी है। चूहे घर में न हो और न ही वो आपके खाने की जगह (किचन/गोदाम) पर आए। क्योंकि यह उन्हें थूक (salvia/स्लाइवा) और मूत्र (urine/यूरिन) में होता है और यह आपके खाने में न आये या फिर आपके टच में आकर आपके शरीर मे न जा पाए।





यह वायरस का कोई व्यापक संक्रमण नही हुआ है, इसलिए घबराने की जरूरत नही पर आशा है कि चीन इसे फैलने से पहले काबू कर लेगा।

बाकी साफ सफाई रखे और घर पर ही रहे। लॉक डाउन और कर्फ्यू का पालन कर देश को कोरोना से लड़ने में मदद करे।

No comments:

Post a Comment