कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार ने राज्य की सभी सीमाओं को बंद कर दिया है। अब कोई भी राज्य में प्रवेश नही कर सकेगा। आप भी ज्यादा घबराए नही और अपने अपने घरों में रहे।
राज्य में सभी घरेलू और विदेशी पर्यटको के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
राज्य में सभी घरेलू और विदेशी पर्यटको के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
प्रदेश में तत्काल प्रभाव से सभी घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आप सभी से आग्रह है कि अनावश्यक भ्रमण ना करें और कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने में प्रदेश सरकार की पूरी मदद करें #IndiaFightsCorona— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 20, 2020
क्योंकि भीड़भाड़ वाले जगहों पर कोरोना वायरस के फैलने के ज्यादा आसार होने के कारण सरकार समय समय पर सभी से ये निवेदन कर रही है कि घर से बाहर ज्यादा न निकले। और इसी कारण प्रधानमंत्री मोदी ने भी रविवार 22 मार्च 2020 को "जनता कर्फ्यू" का निवेदन किया है। जनता कर्फ्यू इसलिए कहा गया है क्योंकि इसमें सरकार कोई जबरदस्ती किसी पर कर्फ्यू थोप नही रही है बल्कि एक अपील की गई है कि सभी कर्फ्यू की तरह ही घर पर ही रहे और इस वायरस को काबू पाने में देश की मदद करे।
On 22nd March 2020, let us observe a Janata Curfew and add strength to the fight against COVID-19. #IndiaFightsCorona. pic.twitter.com/qOqhQaJES5— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2020
चाहे हम इसे कितना भी हल्के में ले पर चीन और उसके बाद इटली में जिस तरह से इन वायरस ने लोगों की जान ली है, यह अब बिल्कुल भी मजाक का विषय नही रहा।
सभी की तरह हमारे फेसबुक पेज पर भी इस वायरस पर कई meme पोस्ट किए गए जिसके लिए हमे खेद है, क्योंकि हमने इसे एक मामूली वायरस/बीमारी समझा। पर लोगों की नादानी और लापरवाही से ये वायरस भयावह रूप से पूरी दुनिया मे बहुत तेजी से बढ़ा है। इसलिए आप घबराए नही पर लापरवाही भी न करे।
source - google |
अपना और अपनों का ख्याल रखे। बासी और नॉन वेज (मांसाहारी) खाने से भी दूर रहे।
No comments:
Post a Comment