Friday, March 20, 2020

कोरोना कहर - उत्तराखंड की सीमा हुई बंद

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार ने राज्य की सभी सीमाओं को बंद कर दिया है। अब कोई भी राज्य में प्रवेश नही कर सकेगा। आप भी ज्यादा घबराए नही और अपने अपने घरों में रहे।


राज्य में सभी घरेलू और विदेशी पर्यटको के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।



क्योंकि भीड़भाड़ वाले जगहों पर कोरोना वायरस के फैलने के ज्यादा आसार होने के कारण सरकार समय समय पर सभी से ये निवेदन कर रही है कि घर से बाहर ज्यादा न निकले। और इसी कारण प्रधानमंत्री मोदी ने भी रविवार 22 मार्च 2020 को "जनता कर्फ्यू" का निवेदन किया है। जनता कर्फ्यू इसलिए कहा गया है क्योंकि इसमें सरकार कोई जबरदस्ती किसी पर कर्फ्यू थोप नही रही है बल्कि एक अपील की गई है कि सभी कर्फ्यू की तरह ही घर पर ही रहे और इस वायरस को काबू पाने में देश की मदद करे।


चाहे हम इसे कितना भी हल्के में ले पर चीन और उसके बाद इटली में जिस तरह से इन वायरस ने लोगों की जान ली है, यह अब बिल्कुल भी मजाक का विषय नही रहा।

सभी की तरह हमारे फेसबुक पेज पर भी इस वायरस पर कई meme पोस्ट किए गए जिसके लिए हमे खेद है, क्योंकि हमने इसे एक मामूली वायरस/बीमारी समझा। पर लोगों की नादानी और लापरवाही से ये वायरस भयावह रूप से पूरी दुनिया मे बहुत तेजी से बढ़ा है। इसलिए आप घबराए नही पर लापरवाही भी न करे।

source - google

अपना और अपनों का ख्याल रखे। बासी और नॉन वेज (मांसाहारी) खाने से भी दूर रहे।

No comments:

Post a Comment